IND Vs SA: पहली बार अपने घर पर सीरीज जीतने का भारत के पास सुनहरा मौका, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND Vs SA: पहली बार अपने घर पर सीरीज जीतने का भारत के पास सुनहरा मौका, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आज भारत और साउथ अफ्रीका (India And South Africa) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। ये मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाएगा। 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। आपको बता दें, साउथ अफ्रीका ने भारत में पहली बार टी-20 सीरीज 2015 में खेली, जिस दौरान साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 2-0 से हराया। 2019 में 2 मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी और 2022 में 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 पर खत्म हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Greenfield International Cricket Stadium) में पहले टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया। टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए शुरुआती क्षणों में संभलकर खेलना होगा।

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रॉसो/रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, बेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।

हेमलता बिष्ट